
Ranchi : भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा ने मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमला की निंदा की. उन्होंने इस घटना को सुरक्षा में चूक बताया. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है, इस घटना में पूर्व विधायक बाल-बाल बचे. उन्होंने यह भी कहा की वे गोयलकेरा के टुनिया गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि गए थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. क्या राज्य सरकार की खुफिया एजेंसी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पूर्व विधायक पर नक्सलियों द्वारा हमला किया जाना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में अपराधी व नक्सली हावी होते जा रहे हैं. भाजपा नेताओं पर लगातार हमला होने के बाद भी हेमंत सोरेन की सरकार मौन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिनके पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है, उन्हें तत्काल इस मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को विशेष सुरक्षा की व्यवस्था प्रदान की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक पाबंदी, जानें और क्या बंद रहेगा…