
Ranchi : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को हाइकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली और उनकी जमानत याचिका की सुनवाई 11 दिसंबर तक टल गयी.
वहीं दूसरी ओर रांची में बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा बरियातू थाना में एक शिकायत की गयी है. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि जेल में बंद लालू प्रसाद यादव मोबाइल के जरिए बिहार के विधायक को मैनेज करने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें:चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल
पेन ड्राइव में रिकॉर्डिंग भी सौंपी गयी
थाने में लालू प्रसाद की ऑडियोवाली रिकॉर्डिंग एक पेन ड्राइव में साक्ष्य के तौर पर दी गयी है. इस रिकॉर्डिंग में लालू प्रसाद बिहार के एक विधायक को स्पीकर के चुनाव में भाग नहीं लेने को कह रहे हैं औऱ उन्हें मंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. बरियातू थाना इस शिकायत पर जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें:चुटिया थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिला, पुलिस कर रही है छानबीन