
Jamshedpur : चाईबासा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित नचलदा और केडाबीर गांव में गांव के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर गांव के गरीब लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. गांनव के लोगों को कंबल मिलते ही उनके चेहरे खिल गये थे. पुलिस का कहना था कि इस तरह का अभियान आगे भी चलाया जायेगा. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव के लोगों के बीच सालोंभर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जिला पुलिस की ओर से किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- टेंपो-बाइक क्षतिग्रस्त करने वाले थाना के चालक पर कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन