
Jamshedpur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जमशेदपुर लोकल काउंसिल की ओर से देश में बढ़ती महंगाई ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रदर्शन रैली निकाली गयी. उक्त रैली पार्टी कार्यालय से निकलकर जिला मुख्यालय पहुंची, जहां पार्टी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन किया गया है. साथ ही तमाम जिलों के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया है. कहा कि अगर सरकार इनके मांग पर कार्य नहीं करती है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand : 7 लाख 13 हजार से अधिक लोगों को रोजगार की तलाश, राष्ट्रीय दर से अधिक है राज्य की बेरोजगारी दर