
Koderma : कोडरमा पुलिस अब एक क्लिक से आम नागरिकों को 9 सुविधाएं देगी. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बेवसाइट नागरिक पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की हाइटेक पुलिसिंग का लाभ आम नागरिकों को मिलेगा. नागरिक सेवा पोर्टल के जरिये नागरिकों को घर बैठे मात्र एक क्लिक पर पुलिस एक्शन में आ जायेगी.
इसे भी पढ़ें – दुमका और बेरमो उपचुनाव : अंतिम चरण में पहुंचा प्रचार
थाने की दौड़ नहीं लगानी होगी


नागरिकों को सेवा पोर्टल में लॉगिन कर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी, जिसके बाद पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करेगी. नागरिकों को इस पोर्टल से फायदा यह होगा कि किसी भी तरह की शिकायत या पुलिस कार्य के लिए थाना या पुलिस कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. कोडरमा पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम बकारीब ने बताया कि सिटीजन पोर्टल आम नागरिकों के लिए काफी लाभकारी होगा. उन्होंने बताया कि सिटीजन पोर्टल में 9 तरह की सेवाओं को संचालित किया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के बेहतर संचालन के लिए 24 घंटे टेक्नीशियन को लगाया गया है.




इसे भी पढ़ें – भाजपा ने सरकार से पूछा ‘क्या हुआ तेरा वादा’, कहां है नौकरी और कहां है बेरोजगारी भत्ता