
Ranchi: रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा लगाया गया कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर अब राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में और भी ज्यादा भूमिका निभाएगा. पूरी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक सिस्टम भी यहीं से काम करेगा तो दूसरी तरफ क्राइम कंट्रोल को लेकर अभी रांची पुलिस इस सेंटर से अधिक से अधिक मदद लेगी.
इसी क्रम में शुक्रवार को रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार की अध्यक्षता में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पुलिस कंपोजिट कंट्रोल रूम का संचालन मुख्य रूप से इसी सेंटर से करने पर सहमति बनी.
इसे भी पढ़ें :कोरोना के खिलाफ जंग के लिए मिला एक और हथियार, ‘कोवोवैक्स’ का प्रोडक्शन हुआ शुरू


कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर में आयोजित बैठक के बाद स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ और राज्य शहरी अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर में लगे उपकरण अत्याधुनिक हैं और इन उपकरणों पर आधारित पुलिस सर्विलांस या ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम आम लोगों के साथ साथ पुलिस का भी काम आसान करेगी.




उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस योजना को स्टेट ऑफ ऑर्ट के तहत जमीन पर उतारा गया है.
इसे भी पढ़ें :आज ही के दिन मंगरा में हुई थी पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, 60 लोग समा गये थे काल के गाल में