
Jamshedpur : आदित्यपुर रोड नंबर 18 के रहने वाले सीटू के नेता कॉमरेड नरेंद्र मिश्रा (82) का निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके 3 पुत्र और दो पुत्रियां हैं. नरेंद्र मिश्रा टिस्को के कोक प्लांट से रिटायर हुए थे. उनके निधन के बाद शहर के मजदूरों में शोक व्यक्त किया है.

कार्यालय में झंडे को झुकाया
उनके निधन के बाद मजदूर नेताओं ने कार्यालय के सामने लगाए गए झंडे को झुकाकर शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को पार्वती घाट पर किया जाएगा.