
Jamshedpur : दीपावली में पटाखें की बिक्री से होने वाली अच्छी आमदनी को ध्यान में रखते हुए पटाखा बिक्री के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 437 आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचा है. इसके अलावा शहर के कारोबारियों ने भी आवेदन दिया है. जिला प्रशासन की ओर से कुल 34 पटाखा बिक्रेताओं को काली सूची में डाल दिया है. जिन्हें काली सूची में डाला गया है उसे पटाखा बिक्री का इस बार लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा.
जांच के बाद मिलेगा लाइसेंस
पटाखा बिक्री के लिए आए आवेदनों की जांच जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. जांच के बाद ही किसी को भी लाइसेंस जारी करने का काम किया जाएगा. शहर की बात करें तो बिष्टूपुर जी टाउन मैदान में दुकानें लगाने की हरी झंडी दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदन के हिसाब से वहां पर भी जिला प्रशासन विचार करेगा.


इसे भी पढ़ें- कोडरमा : मकान की दीवार गिरने से छह वर्ष के बच्चे की मौत



