
Jamshedpur : सरायकेला से टेंट का सामान अनंलोड कर लौट रहा मिनी ट्रक की सिनी के समीप डंपर से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बिरसानगर जोन नंबर 3 के रहने वाला प्रभात बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद प्रभात को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल प्रभात ने बताया कि वह सरायकेला टेंट का सामान पहुंचाने गया था वापसी के क्रम में सिनी के समीप अचानक सामने आई एक अन्य वाहन को बचाने के क्रम में सामने से आ रही डंपर के साथ भिड़ंत हो गई जिसमें वह काफी देर तक घायल अवस्था में केबिन में ही फंसा रहा जिसके बाद स्थानीय वासियों ने किसी तरह उसे केबिन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के सहायता से उसे एमजीएम में भर्ती कराया है. घटना में प्रभात के पैर टूट गया है वहीं हाथ और सर में भी काफी चोट लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है.
