सीओ को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Simdega: कोलेबिरा सीओ प्रताप मिंज ने लसिया निवासी सुरसेन प्रखर एवं उनके बेटे अरविंद कुमार पर गाली गलौज करने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोलेबिरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार किशन साहू ग्राम पोस्ट लसिया थाना कोलेबिरा निवासी के द्वारा जनता दरबार में उपायुक्त सिमडेगा के समक्ष मकान खाली करने को लेकर आवेदन दिया गया था, जिसे लेकर अंचलाधिकारी कोलेबिरा से जांच प्रतिवेदन मांगा गया था एवं दोनों को अपने-अपने पक्ष के कागजात न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया. लेकिन द्वितीय पक्ष सुरसेन प्रखर द्वारा न कागजात जमा किया गया ना ही न्यायालय में उपस्थित हुए.
इसी को लेकर अंचलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मकान खाली कराने का आदेश दिया. इसी के आलोक में अंचलाधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ लसिया ग्राम में मकान को खाली करवाने गये.
उक्त स्थल पर सुरसेन प्रखर के द्वारा अपने पुत्र को फोन लगाते हुए स्पीकर ऑन कर दिया गया जिसमें उनके पुत्र अरविंद कुमार ने अंचलाधिकारी कोलेबिरा को गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी दी.
इस इस संबंध में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 60/20 धारा, धारा 353, 504, 506/34 आइपीसी,3(1)(r)(s)sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – साइबर अपराध के मामले में जेल में बंद गोविंद मंडल को पुलिस ने लिया रिमांड पर