
New Delhi: वाहन ईंधन पर महंगाई की मार के चलते गाड़ी चलाना महंगा होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिलली से लेकर यूपी तक देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें आज (शनिवार), 21 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस (CNG Price) 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. बता दें कि सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बाद इजाफा हुआ है. इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो है. वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो हो गया है.


इसे भी पढ़ें: राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम की प्रियंका अव्वल, रांची के अंशु को मिला दूसरा स्थान

