
Ranchi : मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात जायेंगे. झारखंड के हुनरमंद बच्चों को रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री यूएई जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड के युवाओं को समय की मांग के अनुरूप अधिक हुनरमंद होने की जरूरत है. मध्य-पूर्व खाड़ी के देशों में हुनरमंद (स्किल्ड) युवाओं की काफी मांग है. पर, यहां के युवा बिचौलियों के चक्कर में फंसकर इधर-उधर चले जाते हैं. हमारे होनहार युवक-युवतियां ऐसे बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें, इसलिए उन्होंने दुबई और आबूधाबी जाने का निर्णय लिया है. 16 दिसंबर को दुबई में मुख्यमंत्री का रोड शो होगा. 17 दिसंबर को आबूधाबी में वहां की कंपनियों के साथ मुख्यमंत्री खुद बातचीत करेंगे.
युवा दिवस पर सरकार देगी एक लाख युवाओं को रोजगार
झारखंड सरकार की तरफ से युवा दिवस पर एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की घोषणा की गयी है. इसको लेकर सभी विभागों को अलग-अलग टार्गेट दिये गये हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में भी रोड शो का आयोजन झारखंड स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. इसमें नियोक्ता कंपनियों से सीधे बातचीत की जायेगी. पिछले वर्ष राज्य सरकार ने 26 हजार युवक-युवतियों को मेगा स्किल समिट का आयोजन कर रोजगार प्रदान करवाने का दावा किया था.


इसे भी पढ़ें- राजधानी के 13837 भवनों की जानकारी से निगम अंजान, अब कर रहा होल्डिंग्स को निष्क्रिय करने की तैयारी




इसे भी पढ़ें- आर्मी की जमीन पर बनेगा रांची एयरोसिटी, जमीन हस्तांतरण को लेकर चल रही है बातचीत