
Ranchi : राज्य के यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ानेवाले टीचर्स के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने ऐसे टीचर्स की सेवा अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना संकट काल में टीचर्स और स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनकी सेवा अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. अब जल्द ही इस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
पढ़ाई पर नहीं पड़ेगा असर
उच्च, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने और सकल नामांकन अनुपात दर में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने तीन साल पहले एक फैसला लिया था. इसके अनुसार (संकल्प संख्या-516, दिनांक 2 मार्च 2017) घंटी आधारित टीचर्स की कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति की व्यवस्था की गयी थी. कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज अभी बंद हैं. ऑनलाइन तरीके से अध्ययन-अध्यापन पर जोर दिया जा रहा है. इसे देखते हुए राज्य की यूनिवर्सिटी, उनके अधीनस्थ पीजी विभागों और अंगीभूत कॉलेजेज में शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके तहत स्वीकृत रिक्त पदों पर घंटी आधारित टीचर्स (कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त) के पैनल का अवधि विस्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव और संलेख प्रारूप पर सीएम ने अपना अनुमोदन दे दिया है.
इसे भी पढ़ें- देवकमल हॉस्पिटल प्रबंधन को RMC का नोटिस, तीन दिन में अस्पताल भवन खाली करने का निर्देश