
Jamshedpur : जमशेदपर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसके लिए कई अत्याधुनिक मशीनें भी काम में लगाई गई है. कार्यपालक पदाधिकारी के अदेश पर क्षेत्र में कचरा उठाव कार्य ,डोर टू डोर सफाई कार्य और नाली सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी संवेदको को पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी लगाकर सफाई कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश जारी किया है. वहीं नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को रूटीन वर्क में सफाई कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को क्षेत्र के बालिगुमा, डिमना बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, कुमरूम बस्ती , पारडीह, संकोसाई, उलीडीह, पोस्ट ऑफिस रोड ,जवाहर नगर रोड नंबर 4 और 14 ,आजाद बस्ती , कुंवर बस्ती ,दाईगुटू, जाकिर नगर वेस्ट, सुभाष कॉलोनी आदि क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Panchayat Election Result : पोटका, पटमदा और बोड़ाम के आने लगे चुनावी नतीजे, परिणाम जानने के लिए क्लिक करें