
Mumbai: बालीवुड स्टार शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग केस में क्लीन चिट मिल गई है. इस मामले में एनसीबी ने चार्जशीट दायर कर दी है. लेकिन उसमें आर्यन खान का नाम नहीं है. मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया था. बताया जा रहा है कि सबूतों के अभाव में आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है.
एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी 6 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है. मालूम हो कि 20 में से 18 आरोपियों को जमानत मिल गई है. सभी जेल के बाहर हैं. जबकि, 2 आरोपी अब भी जेल में कैद हैं. जो आरोपी अब तक जमानत पर है उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा आदि के नाम भी शामिल हैं.