
Ranchi: लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट लिया जाता है. साल 2021 के लिए ऑन लाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यह परीक्षा 13 जून को ली जायेगी. दो घंटे की यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. इस टेस्ट के स्कोर के आधार पर लॉ के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. साल 2021 के लिए क्लैट का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू कर रही है. देश में कुल 22 लॉ यूनिवर्सिटी है.
इसे भी पढ़ें:Ind vs Eng 2nd Test day 2: 51 पर इंग्लैंड को चार झटके, हालत पस्त
एनएलयू में 120 सीट पर होता है एडमिशन:
क्लैट के माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 120 सीटों में एडमिशन होता है. इसमें से 60 सीट झारखंड के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होता है. झारखंड के 60 आरक्षित सीटों में 27 सीट सामान्य, 03 इडब्ल्यूएस, 16 एसटी, 06 एससी, 05 इबीसी और 03 सीट बीसी स्टूडेंट्स के लिए है. वहीं राज्य के बाहर के बच्चों के 60 सीटों में से 27 सीट सामान्य, 03 इडब्ल्यूएस, 05 एसटी, 09 एससी और 16 सीट ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित है. यहां 18 सीट फोरेन स्टूडेंट्स के लिए भी सुरक्षित है. फीस की बात करें तो पहले साल की फीस 2,49,700 रुपये है. इसके बाद दूसरे से पांचवें साल तक की फीस 1,89,200 रुपये है. पांच साल के कोर्स की कुल फीस 11, 95, 700 रुपये है.
इसे भी पढ़ें:बस और ट्रक की हुई टक्कर, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
एलएलएम कोर्स के लिए 40 सीट निर्धारित है:
वहीं, एलएलएम कोर्स के लिए 40 सीट निर्धारित है. इसमें 20 सीट झारखंड के स्टूडेंट्स के लिए है. इन 20 सीटों में से सामान्य के लिए 09, इडब्ल्यूएस के लिए 01, एसटी के लिए 04, एससी के लिए 02, इबीसी के लिए 02 और बीसी के लिए दो सीट है. कुल फीस 2,23,300 रुपये है.
इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में यात्री बस में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लूट
यूजी और पीजी कोर्स के लिए होता है टेस्ट:
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं. वहीं 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस टेस्ट को बारी बारी से लेती हैं. यूजी कोर्स की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट 150 अंकों के लिए होंगे. पेपर में पांच सब्जेक्ट होंगे-अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक.
इसे भी पढ़ें: देवघर: गोदाम में रखा 450 क्विंटल चीनी हुआ बर्बाद, डीसी ने दिये जांच के आदेश