
Hazaribagh : पंचमंदिर चौक के पास गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार की देर शाम दो पक्षों में झड़प हो गया. इसमें दोनों पक्षों की ओर से पथराव की बात सामने आ रही है. इस पथराव में वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं हंगामा कर रहे कुछ लोगो ने कुर्सियां को भी निशाना बनाया. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन डीएसपी, सीसीआर डीएसपी और सदर इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद मामले को शांत कराया गया.
वहीं मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी. मामले को शांत करा दिया गया है.