
Jamshedpur : जुबली पार्क गेट खुलवाने को लेकर नागरिक सुविधा मंच की ओर गुरुवार को बिष्टूपुर चौक स्थित जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा के नजदीक सांकेतिक माल्यार्पण कर आंदोलन की शुरुआत की गई. संयोजक शशि कुमार मिश्रा, चंदशेखर मिश्रा, हलदर नारायण साह, ललन चौहान, पप्पू सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण करने जैसे ही पहुंचे वहां गेट में ताला लगा था.गेट नहीं खुलने पर मंच के सदस्यों ने गेट के पास ही नमन किया. मंच के संरक्षक अभय सिंह ने मंच के सभी सदस्यों को शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक माल्यार्पण करने की सलाह दी. कहा कि हम संवैधानिक रूप से अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे. आंदोलन गांधीवादी तरीके से करना है. संघर्ष तबतक होगा जबतक मांगें पूरी नही हो जाती. इस मुद्दे पर उपायुक्त को भी हस्तक्षेप करना चाहिए. 20 अगस्त 2005 के टाटा लीज नवीकरण के इकरारनामा का उल्लंघन किया जा रहा है. सरकार को अपनी नीति और नियत को स्पष्ट करनी चाहिए. जुबली पार्क गेट अबतक क्यों बंद है. गेट के बंद होने से सोनारी, कदमा , साक्ची समेत कई क्षेत्र के लोग परेशान है. 24 सितंबर से मंच के सदस्य सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर और सहमति बनाकर सड़क पर आंदोलन शुरू करेंगे. मौके पर हरि नारायण साह, पप्पू सिंह, शंकर रेडी, शैलेश गुप्ता ,हृदयानंद तिवारी, संजय सिंह, राहुल सिंह, अमरेंद्र, किशोर ओझा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-डॉ. अमित से रिवाल्वर चेक करने में चली थी गोली, सीसीयू में भर्ती