
Ranchi : राजधानी में पूजा का माहौल है. यह देखते हुए सफाई एजेंसी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि कहीं भी गंदगी दिखाई न दे. वहीं पूजा पंडालों के पास सुबह-शाम सफाई कराने का आदेश है. इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में सफाई बेपटरी हो गयी है. आदेश के बाद भी एजेंसी की गाड़ियां डोर टू डोर कलेक्शन के लिए नहीं आ रही हैं. अब नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने एजेंसी के अधिकारियों से कारण पूछा है. साथ ही पूछा है कि गाड़ियां जब शहर में घूम रही हैं तो कचरा क्यों नहीं उठ रहा है. वहीं स्पष्ट निर्देश दिया है कि सफाई हर हाल में हो इसका ख्याल रखें.
इसे भी पढ़ें – लड़कियों को देवी की तरह भले न पूजा जाये, लेकिन उन्हें समान अवसर देना ही होगा
शहर की सफाई देखेंगे नगर आयुक्त
नगर आयुक्त शहर की सफाई देखने के लिए मंगलवार को अपनी टीम के साथ निकलेंगे. वहीं पूजा पंडालों के आसपास भी सफाई का जायजा लेंगे. इसकी शुरुआत हरमू के पूजा पंडाल से होगी. इसके बाद वह शहर के सभी पूजा पंडालों में भी जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – जैप-1 : जहां होती है शस्त्र और प्रकृति की पूजा