
Jamshedpur : जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर ने कार्यालय परिसर में ही टेल्को के मनीफीट निवासी वृद्ध अर्जुन सिंह की फरियाद सुनी. अर्जुन सिंह अपनी फरियाद लेकर आधे घंटे तक उनका इंतजार करते रहे. अर्जुन ने सिटी एसपी को बताया कि मनीफीट के रहने वाले भू-माफियाओं ने उनकी जमीन को दो लोगों को बेच दी है. अब दोनों खरीददार उनकी जमीन पर कब्जा कर घेराबंदी कर रहे है. निर्माण के दौरान मौके पर महिलाओं को भी बुला लिया गया है. विरोध करने पर महिलाएं घेरकर गाली-गलौज करते है. इस वजह से वह अपने प्लाट पर नहीं जा पा रहे हैं.
इस दौरान सिटी एसपी ने अर्जुन से जमीन से जुड़े कागजात की भी मांग की तो उन्हे कागजात भी दिखाए गए. सिटी एसपी ने कहा अर्जुन से कहा कि वे एसडीओ से मिलकर मामले की लिखित शिकायत करे जिसके बाद एसडीओ द्वारा काम बंद कराने का आदेश दिया जाएगा. अर्जुन सिंह ने सिटी एसपी से कहा कि वे शिकायत के लिए टेल्को थाना गए थे पर थाने में उनकी बात नहीं सुनी गई.
ये भी पढ़ें : CBI Raid: राबड़ी देवी ने खोया आपा, घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ता को मारा थप्पड़


