
CHAKRADHARPUR : शहर के टोकलो रोड पर नगर परिषद चक्रधरपुर द्वारा आरसीसी नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली ढलाई के बाद उसमे स्लैब भी लगाना है, लेकिन जगह की कमी के कारण नाली का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में असुविधा के कारण संवेदक द्वारा कई जगह नाली का निर्माण नहीं किया गया है. इधर, नाली के अधूरे रहने से वार्ड वासियों द्वारा नगर परिषद से शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार रजक कनीय अभियंताओं व अन्य कर्मचारियों के साथ कार्यस्थल की जांच करने पहुंचे. इस दौरान यह पता लगाया गया कि वास्तव में वहां नाली को पूरा करने में समस्या है. उन्होंने कहा कि जहां नाली को संकीर्ण किया गया है तथा जहां बना नहीं है उसका स्टीमेट कट किया जाएगा. मौके पर कनीय अभियंता राजेश कुमार सिन्हा, जेई अरविंद उरांव, संदीप कुमार कुशवाह आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन को भेजा जेल