
Kolkata: राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार के लिए कोरोना संकट को देखते हुए शारीरिक दूरी और अन्य कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में सिनेमा हाल में सिर्फ 50 लोगों को प्रवेश की अनुमति रहेगी.
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने से जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, उस समय सबसे पहले सिनेमा हॉल को ही बंद किया गया था. इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही फिल्म जगत से जुड़े और आम लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सिनेमा हॉल शुरू करने की मांग करते रहे. रविवार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने बंगाल में सिनेमा हॉल को शर्तों के साथ खोलने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें – 974 नये कोरोना संक्रमित मिले, 9 मौतें हुईं, राज्य में टोटल 79909 पॉजिटिव केस