
Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुधीर रंजन और थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में सहाना रोड के पास श्यामसुंदर बर्णवाल के घर से गुटखा और सिगरेट बरामद किया गया है.
बरामद सिगरेट और गुटखा की कीमत लगभग 60 हजार रु का बताया जाता है. इस संबंध में श्री रंजन ने बताया कि बरामद 40.788 किग्रा गुटका 50 हजार रू और सिगरेट की कीमत 10 हजार रू है. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित गुटका विक्रेता घर पर नहीं थे.
इसे भी पढ़ें – ड्राइवर बोला- हाइवा लूटकर ले गये अपराधी, पुलिस बोली- ड्राइवर बार-बार बदल रहा बयान