
New Delhi: गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में गुजरात में भाजपा रिकार्डतोड़ जीत की ओर अग्रसर है और कांग्रेस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इधर, आप की स्थिति भी दयनीय ही दिख रही है. रुझानों में भी अभी तक आप दहाई आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाई है. बेशक, गुजरात में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बहुमत को छूती दिख रही है. हालांकि, यह रुझान है. हिमाचल प्रदेश में आप का खाता अब तक के रुझानों में नहीं खुला है.
गुजरात में भाजपा 156 सीटों पर आगे है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ती दिख रही है. महज 16 सीटों पर आगे चल रही है. आप छह सीटों पर आगे हैं. मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा सीटों की संख्या 182 है. मौजूदा रुझान के अनुसार भाजपा पिछले चुनाव की तुलना में 50 से अधिक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इधर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. भाजपा 30 सीटों पर आगे हैं. यहां आप का खाता भी नहीं खुला है. हिमाचल में कुल 68 विस क्षेत्र हैं. बहुमत के लिए 35 सीटों की दरकार है.