
New Delhi: गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में गुजरात में भाजपा व हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे है. हालांकि, ये महज रुझान हैं. दोनों ही राज्यों में अभी तक आप का सूपड़ा साफ दिख रहा है. खासकर गुजरात में भाजपा अभी तक के रुझान में बहुमत से काफी आगे है. यदि रुझान के अनुसार परिणाम रहता है तो भाजपा पिछले चुनाव से अधिक सीट प्राप्त करेगी.
गुजरात में भाजपा 144 सीटों पर आगे है. अब तक के रुझानों कांग्रेस यहां घाटे में दिख रही है. कांग्रेस महज 26 सीटों पर ही आगे है. इधर, ऊपर-नीचे रहते हुए दस का आंकड़ा नहीं छू पा रही है. मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा सीटों की संख्या 182 है. इधर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है. भाजपा 29 सीटों पर आगे हैं. आप का खाता भी खुलते नहीं दिख रही है.