
Patna: केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पशुपति कुमार पारस आज पहली बार पटना पहुंचने वाले हैं. चिराग पासवान के मंत्री चाचा आज दोपहर पटना पहुंचने वाले हैं उनके स्वागत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने खूब तैयारी की है.पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी रिपोर्ट, कोरोना की तीसरी लहर जल्द, रोजाना मिल सकते हैं 5 लाख संक्रमित
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह पटना पहुंचे थे जहां उनके स्वागत की JDU ने भव्य तैयारी की थी उसी के तर्ज पर पशुपति कुमार पारस के स्वागत में पूरा पटना को पोस्टर से सजाया गया है. पशुपति पारस का काफिला एयरपोर्ट से निकलने के बाद शेखपुरा मोर बेली रोड आयकर गोलंबर होते हुए ले जाने की तैयारी की गई है.


इसे भी पढ़ें : भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए ओरमांझी से गोला तक 16 गांवों की ली जाएगी जमीन, निर्धारित हुई दर




आपको बता दें कि पशुपति कुमार पारस पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर जाएंगे जहां पिछले दिनों चिराग पासवान ने अपने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी पशुपति कुमार पारस इनकम टैक्स होते हुए गांधी सेतु से हाजीपुर जाएंगे हाजीपुर में चौरसिया चौक के पास एक सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा जहां पशुपति कुमार पारस का स्वागत किया जाएगा.