
New Delhi : लोजपा नेता चिराग पासवान के दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनके चाचा पशुपति कुमार पासवान ने वैसे ही चिराग को उनके पिता राम विलास पासवान द्वारा बनायी गयी पार्टी में हासिये पर डाल दिया है. पार्टी के सभी सांसद पशुपति के साथ चले गये हैं. वहीं चिराग पासवान के विरोध के बाद भी बुधवार को पशुपति कुमार पासवान को मोदी कैबिनेट के विस्तार में मंत्रिमंडल में जगह भी मिल गयी है.
इसे भी पढ़ें :भवन प्लान सुधार के नाम पर आर्किटेक्ट के पास नक्शा अधिक दिन रहा तो पेंडिंग लिस्ट में डाला जाएगा
वहीं पशुपति पारस को सदन में लोजपा पार्टी के नेता के रूप में मान्यता देने संबंधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के फैसले को चिराग ने चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. हालांकि, अदालत ने शुक्रवार को उनकी यह याचिका खारिज कर दी. बता दें कि पशुपति पारस ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी. चिराग ने इसका भी विरोध किया था.


इसे भी पढ़ें :RANCHI : खाता 119 की एसआइटी जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका गायब, विभाग में मचा हड़कंप




HC dismisses LJP leader Chirag Pawan’s plea challenging LS Speaker’s decision to recognise Pashupati Paras as leader of party in the House
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2021
इसे भी पढ़ें :अयोध्या में बड़ा हादसा, सरयू नदी में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग डूबे