
New Delhi: चीन व अमेरिका के बीच फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जिससे तनातनी बढ़ रही है. चीन ने भारत को लेकर भी अमेरिका को चेतावनी दी है. चीन ने अमेरिका को कहा है कि भारत के साथ चीन के संबंधों में दखलअंदाजी न दें. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को भेजी अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना भारत को अमेरिका के करीब जाने से रोकना चाहती है और इसके लिए वह सीमा पर तनाव कम करने की हर संभव कोशिश भी कर रही है. रिपोर्ट में अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2021 के दौरान, चीनी सेना( पीएलए) ने सीमा पर अवैध रूप से बलों की तैनाती को बनाए रखा और एलएसी के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी रखा. दोनों देशों के बीच वार्ता में नहीं के बराबर प्रगति हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की गालवन घाटी की घटना पिछले 46 वर्षों में दोनों देशों के बीच सबसे घातक संघर्ष थी.