
Chaibasa : पश्चिमी सिंंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव के समीप कारो नदी से पुलिस ने 24 अप्रैल की सुबह एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया. शव की पहचान नुईया गांव निवासी लक्ष्मण पूर्ति (12), पिता जुयेल पूर्ति, मां सुमी पूर्ति की रूप में की गयी है. लक्ष्मण 23 अप्रैल से ही घर से लापता था.
उसके परिजन जोर – शोर से उसकी तलाश में जुटे थे. रविवार को नुईया गांव के कुछ लोग जब कारो नदी किनारे शौच करने गये, तो नदी में उतराते एक शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद उसकी पहचान लक्ष्मण के रूप में की गई. शव के चेहरे को धारदार हथियार से अनेक वार किये गए हैं. पुलिस का अनुमान है कि हत्या कर शव को नदी में दिया गया. पुलिस ने नदी किनारे से लक्ष्मण का कपड़ा भी बरामद किया है, जिसे एक स्थान पर रखा गया था. पुलिस हत्या के कारणों और इस हत्याकांड को अंजाम देनेवालों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Misdeed Case : गुड़ाबंदा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

