
Ranchi : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सक्सेशन म्यूटेशन के आवेदनों का निबटारा तेजी से करने का निर्देश सभी जिले के उपायुक्तों को दिया है. सीएस ने खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों के बीच आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल-खारिज के लिए प्राप्त आवेदन के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है.
सभी उपायुक्तों को उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखा है और अपने-अपने जिलों के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर एक सप्ताह के अंदर उपलबध कराने को कहा है. जून-जुलाई 2022 तक सारे सक्सेशन म्यूटेशन का काम पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है. सीएस द्वारा यह भी कहा गया है कि अधिकतर जिलों में रिजेक्शन के केस बहुत अधिक है, जो लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए किया गया प्रतित होता है. ऐसे में जांच के बाद ही पूर्णत: संतुष्ट होने के बाद ही म्यूटेशन केस को रिजेक्ट किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Big News : केंद्र सरकार ने 35 दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय मदद देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, मिलेंगे 5-5 लाख रुपये

