Ranchi : राज्य में पूरी तरह अराजकता का माहौल कायम हो गया है. आम जनता के साथ सरकार जो भी नीति अपनायी हुई है, वह तानाशाह शासक का परिचायक है. खूंटी जिले के आमजनों को आज सरकार का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. वहीं, राज्य में बिजली, पानी, कृषि समेत अन्य समस्याओं के लिए लोगों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. उक्त बातें झारखंड विकास मोर्चा (प्र) की केंद्रीय प्रवक्ता रिंकी झा ने आज प्रेस बायान जारी कर कहीं.
इसे भी पढ़ें- जीरो टॉलरेंस की सरकार में भी भ्रष्टाचार के 220 इंजीनियरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दे सरकार
रिंकी झा ने कहा कि नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दे. साथ ही शहीद जवानों के परिवारों को शहर में जमीन देकर बसाये और जवानों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सरकारी खर्च पर करायी जाये. उन्होंने कहा कि सरकार अपने भाड़े पर रखे असामाजिक तत्वों के जरिये सामाजिक सौहार्द लगातार बिगाड़ने का काम कर रही है. विकास के सभी बिंदुओं पर सरकार विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस्तीफा दे देना चाहिए.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
258959 647819Hello I identified the Free of charge Simple Shopping Icons Download | Design, Tech and Internet post very intriguing therefore Ive included our track-back for it on my own webpage, continue the wonderful job:) 242944