
Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास एक मिट्टी की खदान धंसने से 6 महिलाओं समेत कुल सात ग्रामीणों के मारे जाने की खबर है. ये घटना मालगांव की है जो मुख्यालय से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जगदलपुर के सिटी एसपी विकास कुमार ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है. घटनास्थल पर मौजूद लोग बताते हैं कि मरने वालों की तादात बढ़ भी सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. ये मिट्टी की खदान है जिसका इस्तेमाल पुताई के काम में होता है. ज़िला प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि जांच की जा रही है कि यहाँ खनन किसकी देखरेख में हो रहा था. घायलों को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: देश में समान स्वास्थ्य सेवा मानक लागू करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार फिलहाल बड़ी मशीनों के ज़रिये धंसी हुई खदान से मिटटी निकालने का काम चल रहा है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि और लोग इस मलबे में न दबे हों. जगदलपुर के सीटी एसपी के मुताबिक दो लोगों की सांसें चल रही थीं जिन्होंने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया. विकास कुमार का कहना है कि मलबे के हटने के बाद पता चल पाएगा कि कोई और भी उसके नीचे दबा है या नहीं.
