
Ranchi: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में सगे भाई की हत्या कर देने वाले आरोपी छोटे भाई को झारखंड के सिमडेगा से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरजन राम घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुरजन राम सिमडेगा जिले के परसा गांव में छुपा हुआ है. इसी सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिमडेगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुरजन राम का बड़े भाई समरु राम से पुराने घर और जमीन को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था. इसी वजह से गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: 27 नवंबर को रांची आएगी कल्याण विभाग की केंद्रीय टीम, पेंशनभोगियों के लिए आयोजित होंगे अभियान
जानकारी के अनुसार दुलदुला थाना क्षेत्र के डोभ निवासी गिरधारी यादव ने 17 सितंबर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया गया था कि 16 सितंबर को रात समरू राम एवं सूरजन राम के बीच पुराना घर और जमीन की बात को लेकर विवाद हो रहा था. उसी दौरान छोटा सूरजन राम घर के अंदर गया और टांगी लेकर आया. और अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया. जिससे समरू राम घायल होकर जमीन में गिर गया. वही छोटा भाई सूरजन राम वहां से फरार हो गया. गंभीर अवस्था में समरू राम की कुछ देर बाद मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.