
Jamshedpur: ये आस्था का महापर्व है. आस्था का ज्वार है. उमंग है, उत्साह है. इस पर्व की महानता के क्या कहने. बस अब आप देख लें Picture…
पंकज त्रिपाठी रहे आकर्षण के केंद्र
बिहारी फ्रंट के द्वारा जुहू बीच पर छठ व्रतियों के लिए हर तरह की सुख -सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है ताकि उन्हें भगवान सूर्य की पूजा -अर्चना करने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो. पूर्वोत्तर भारत के लोग इस छठ पूजा कार्यक्रम में जुहू बीच पर बड़ी संख्या में भाग लेते हैं. इसकी तैयारी पिछले एक पखवाड़े से लगातार चल रही थी. छठ पूजा के दौरान यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. इस बार छठ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी. भजन संध्या में चंदन तिवारी और प्रिया मल्लिक ने गायकी पेश की. बिहारी फ्रंट के संस्थापक संजय निरुपम और अध्यक्ष अंजय श्रीवास्तव छठ व्रतियों की सुख -सुविधाओं के लिए दिन रात एक किए रहे.