
Hazaribagh : जिले के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में बंद 26 कैदी छठ महापर्व मना रहे हैं. जेल के अंदर एक क्विंटल 25 किलो आटा का ठेकुआ बनाया जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा सभी छठव्रतियों को महापर्व मनाने में सभी तरह की मदद और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के सात आरोपी गिरफ्तार
जेल के अंदर ही बने तालाब में देंगे पहला अर्घ्य
यहां जेल में बंद सभी कैदी भी इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सभी छठव्रतियों ने बुधवार को नहाय-खाय के बाद गुरुवार को खरना किया. शुक्रवार को जेल के अंदर ही बने तालाब में पहला अर्घ्य दिया जायेगा. इस संबंध में जेल सुपरिंटेंडेंट कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि जेल के 26 कैदी छठ मना रहे हैं.
उन लोगों को प्रशासन और जेल में बंद कैदियों द्वारा सभी तरह की मदद की जा रही है. पर्व में सभी धर्मों के लोग हिस्सा ले रहे हैं. यह लोगों के लिए एक मिसाल है. सभी 26 छठव्रतियों के लिए प्रसाद और ठेकुआ की व्यवस्था की गयी है. दूसरा अर्घ्य के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: संवेदकों ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की नेम प्लेट पर चढ़ायी जूते की माला