
Jamshedpur : छठ महापर्व को लेकर जुस्को की ओर से छठ घाटों की सफाई की जा रही है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद से सफाइकर्मी लगातार नदी घाट पर फैली गंदगी को साफ कर रहे हैं. साथ ही उंचे-नीचे स्थल को भी बराबर कर रहे हैं. साकची स्वर्णरेखा नदी घाट पर जुस्को के लगभग दर्जन की संख्या में महिला व पुरुष सफाइकर्मी साफ सफाई का काम कर रहे हैं. साथ ही कचरे को दूसरे जगह डंप भी कर रहे हैं. पिछले दो साल से प्रतिमाओं के छोटे निर्माण से नदी घाट पर सामान्य के वर्षों की तुलना में ज्यादा गंदगी नहीं दिखाई दे रही है. वर्तमान में नदी घाट पर मवेशियों के गंदगी फैली हुई है. इस बार घाट पर गंदे प्लास्टिक तथा कपड़े कम दिखाई दे रहे हैं.
नदी का जलस्तर बढ़ने से सफाइकर्मियों को मिला राहत
पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है.ऐसे में भारी मात्रा में कचड़ा व गंदगी पानी में बह गए हैं. जिसके चलते सफाइकर्मियों को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही है. जिस्को के कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले सुपवाईजर प्रदीप महतो ने बताया कि सफाई का काम छठ पूजा तक लगातार किया जायेगा.


इसे भी पढ़ें-

