
Chhapra: जिले में नई नवेली दुल्हन की करतूत की खूब चर्चा हो रही है. शादी के महज कुछ दिन बाद दुल्हन ने पति और ससुराल वालों को गच्चा देकर ऐसा काम किया है जिससे सब हैरान हैं. एकमा प्रखंड के मुकुंदपुर गांव में एक दुल्हन ससुराल से तीन लाख के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार हो गई है. नई नवेली दुल्हन की इस हरकत के बाद ससुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें: मनरेगा: 1.65 लाख योजनाओं पर फूटी कौड़ी नहीं हो सका खर्च, लाभुक वंचित



प्राथमिकी में बताया गया है कि मई महीने में ही अपने पुत्र की शादी सिवान जिले के एक गांव में की थी. इधर नौ मई को सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव गांव के लक्ष्मण यादव उर्फ बटुला यादव के पुत्र मोती यादव ने मेरी बहू से फोन से बात की. फिर वह उसे बहला फुसला कर उसे ले गया है. सुसर ने आरोप लगाया है कि शादी के दिन भी मोती यादव ने हंगामा किया था. जिसके बाद लोगों की पहल के बाद उसे शांत कराया गया और उनके बेटी की शादी कराई गई.


