
Chatra: सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगाडा गांव में एक ग्रामीण की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृतक महेंद्र राम इसी गांव का रहने वाला था. सूचना के बाद सिमरिया पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय नदी घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार युवक घर से महुआ चुनने के लिए निकला था और ग्रामीण सड़क से जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में लिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


इसे भी पढ़ें:क्लीनिंग, स्वीपिंग और सैनिटेशन के लिए रिम्स बहाल करेगा आउटसोर्सिंग एजेंसी



