Chatra: चतरा जिला पुलिस ने शनिवार को नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर निशांत समेत दो शूटरों को लोबगा हर्षनाथपुर के जंगलों से धर दबोचा.
निशांत कुंदा थाना क्षेत्र के बोराशरीफ टोला बरवाडी का रहने वाला है. जबकि उसके सहयोगी शूटरों की पहचान संदीप भुईंया और अखिलेश रविदास के रूप में हुई है.
सिमरिया के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) बच्चन देव कुजूर ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 6400 रुपये नगद बरामद किया गया है.
सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजुर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी.
निशांत पर लावालौंग, टंडवा इटखोरी, गिद्धौर, कटकमसांडी और पत्थलगड़ा थाना में कई उग्रवादी घटना में शामिल होने का मामला दर्ज है. साथ ही गिरफ्तार सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
उन्होंने बताया कि विगत दिनों यह सूचना मिल रही थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है.
साथ ही वो ठेकेदारों, कोयला व्यवसायियों और ईंट भट्ठा के मालिकों से भय दिखाकर लेवी की वसूली कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी और इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. वो किसी की हत्या की साजिश कर रहे थे. लेकिन उससे पहले कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Chatra: चतरा जिला पुलिस ने शनिवार को नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर निशांत समेत दो शूटरों को लोबगा हर्षनाथपुर के जंगलों से धर दबोचा.
निशांत कुंदा थाना क्षेत्र के बोराशरीफ टोला बरवाडी का रहने वाला है. जबकि उसके सहयोगी शूटरों की पहचान संदीप भुईंया और अखिलेश रविदास के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- #ModelCodeOfConduct लागू होते ही अवैध कोयला कारोबारियों की कमाई हुई चौगुनी
लोडेड पिस्तौल, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद
सिमरिया के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) बच्चन देव कुजूर ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 6400 रुपये नगद बरामद किया गया है.
सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजुर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी.
निशांत पर लावालौंग, टंडवा इटखोरी, गिद्धौर, कटकमसांडी और पत्थलगड़ा थाना में कई उग्रवादी घटना में शामिल होने का मामला दर्ज है. साथ ही गिरफ्तार सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
इसे भी पढ़ें- #AyodhyaVerdict : रांची में नहीं निकलेगा ईदमिलादुन्नबी का जुलूस, अमन के लिए लिया गया फैसला
कई दिनों से नक्सली गतिविधियों की मिल रही थी सूचना
उन्होंने बताया कि विगत दिनों यह सूचना मिल रही थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है.
साथ ही वो ठेकेदारों, कोयला व्यवसायियों और ईंट भट्ठा के मालिकों से भय दिखाकर लेवी की वसूली कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी और इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. वो किसी की हत्या की साजिश कर रहे थे. लेकिन उससे पहले कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.