
Chatra: झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद रांची के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव प्रतियोगिता में चतरा इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा नवम वर्ग की छात्रा साक्षी प्रिया दुबे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसी प्रदर्शन के आधार पर साक्षी प्रिया का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस अवसर पर चतरा जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने छात्रा को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. प्रतिभागी आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें: Chatra: सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाकर बेचा जा रहा शराब, आए दिन ग्राहक व दुकानदारों में हो रही नोंक-झोंक
बताते चलें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में आयोजित थी. जिसमें चतरा से कुल 18 बच्चों ने भाग लिया था. जिनमें से दो बच्चों ने गोल्ड एवम दो ने कांस्य पदक जीता. जिनमें रोहित (+2 उच्च विद्यालय चतरा) को पेंटिंग में तथा साक्षी प्रिया दुबे (ITSM,चतरा) को मिला. विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं. इन बच्चों का नेतृत्व शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर एवं डॉ मनीष कुमार कर रहे थे.