
Chatra: चतरा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विशेष रूप से कोरोना काल में किए गए कार्यों व उपलब्धियों से नेशनल हेडक्वार्टर दिल्ली काफी प्रभावित हुई है. इसी का परिणाम है कि हेडक्वार्टर इन दिनों चतरा रेडक्रॉस में तोहफों की बौछार कर दी है. बताते चलें कि रेडक्रॉस को नेशनल हेडक्वार्टर ने सबसे पहले ब्लड सेवर बॉक्स दिया. इसके बाद 68 लाख का रक्त कलेक्शन वैन और फिर डोमेस्टिक फ्रीज व ब्लड सेवर फ्रीज प्रदान किया. फिर नेशनल हेडक्वार्टर द्वारा चतरा रेडक्रॉस सोसाइटी को सौगात भेजी जा रही है. रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नेशनल हेडक्वार्टर का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने चतरा रेड क्रॉस को इस काबिल समझा. उन्होंने कहा कि नेशनल हेडक्वार्टर ने जो हमपर विश्वास और उम्मीद जताया है मैं उनके उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करुंगा.
इसे भी पढ़ें: चतरा में 19 दिनों से जमीन की रजिस्ट्री कार्य ठप, निबंधन पदाधिकारी के तानाशाही रवैए से क्षुब्ध दस्तावेज नवीसों का है कार्य बहिष्कार
