
CHATRA: चतरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड में बड़ी सफलता हासिल की है. 26 जून को चतरा जिले के आनंद कुमार के साथ किसी ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर उनके खाते से संबंधित गोपनीयता को लेकर 5 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की थी. इस संबंध में चतरा पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जामताड़ा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सलाउद्दीन अंसारी है. युवक के पास से पुलिस ने तीन विभिन्न कंपनियों का मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक व एक एटीएम कार्ड बरामद किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में में लोगों से साइबर ठगी से सावधान रहने और अपने खाते से जुड़ी गोपनीयता किसी को ना देने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिये मोदी-नीतीश को दी बधाई, ये है वजह