
Chatra : राजपुर थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में पुरानी जमीनी रंजिश में बालेश्वर भुइयां नाम के व्यक्ति की ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के हीं 3 युवकों पर लगाया है. जिसके बाद पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आई है. घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार रात करीब दस बजे बालेश्वर घर में खाना खाकर सोने जा रहा था. इसी दौरान अपने हाथों में दो बंदूक लेकर आए गांव के ही 3 युवकों ने बालेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : तीन साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी के घर पुलिस ने किया इश्तेहार चस्पा
परिजनों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले. तीनों हत्यारे गांव से बालेश्वर और उसके परिजनों को भगाकर जमीन हड़पना चाहते थे. इसी मामले को लेकर लंबे समय से उनके साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसी पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है.
सूचना पाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी विकास पासवान देर रात ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए.


जहां से परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर की प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार मृतक गांव में पाहन का काम करता था. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.




ये भी पढ़ें- Jamshedpur : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की बंद पड़ी 26 कंपनियां फिर से होगी चालू, लोगों को मिलेगा रोजगार