
Chatra : झारखंड प्रस्तुति कमेटी ने लंबे अर्से के बाद एक बार फिर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. चतरा व लातेहार के बॉर्डर एरिया स्थित बालूमाथ रेलवे साइडिंग के समीप ठेकेदारों और कोल कम्पनियों को पोस्टर के माध्यम से धमकी दी है. यह धमकी भरा पोस्टर जेपीसी के पश्चमी रीजनल कमेटी के अनुज ने जारी किया है.
ठेकेदारों में भय व्याप्त हो गया है.
इसके माध्यम से संगठन ने कहा है कि कोल कम्पनियां और रेलवे ठेकेदार बगैर इजाजत लिये काम बंद रखें, वर्ना अंजाम बुरा होगा. संगठन की इजाजत के बिना काम करने वालों के विरुद्ध जेपीसी संगठन द्वारा कार्रवाई की धमकी दी गयी है. यह धमकी चतरा ,लातेहार हजारीबाग के तमाम ठेकेदारों को दी गयी है. जेपीसी की इस धमकी से एक बार फिर ठेकेदारों में भय व्याप्त हो गया है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस को दिनेश गोप चाहिए, जिंदा या मुर्दा