
Chatra: चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 14 भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि बनाया गया है. सभी का अनुमोदन सांसद सुनील कुमार सिंह ने किया है. जसमें मनोज कुमार सिंह मयूरहंड को पर्यटन विभाग, केदार दांगी ऊंटा चतरा वन एवं पर्यावरण, रविंद्र सिंह सिमरिया राजस्व एवं भूमि सुधार (अनुमंडल स्तरीय सिमरिया) अमरेश सिंह प्रतापपुर कल्याण विभाग, रामेश्वर राणा टंडवा खाद्य एवं आपूर्ति( अनुमंडल स्तरीय सिमरिया) बीरबल दांगी पत्थलगड़ा मत्स्य एवं पशुपालन (अनुमंडल स्तरीय सिमरिया) मंजू देवी नगरा सिमरिया तेजस्विनी (अनुमंडल स्तरीय सिमरिया) मो. बेलाल चतरा नगर अल्पसंख्यक कल्याण एवं सड़क सुरक्षा समिति, संजय कुमार साव बगरा सिमरिया स्वास्थ्य विभाग (अनुमंडल स्तरीय सिमरिया) दीपक कुमार शर्मा चतरा ग्रामीण लघु सिंचाई प्रमंडल (अनुमंडल स्तरीय चतरा) योगेंद्र भोगता कुंदा स्किल डेवलपमेंट एवं सामाजिक सुरक्षा (अनुमंडल स्तरीय चतरा) चंपा देवी चतरा ग्रामीण तेजस्विनी जेएसएलपीएस (अनुमंडल स्तरीय चतरा) मुकेश राम भुइयां इटखोरी कृषि, पशुपालन, खाद्य आपूर्ति और रणविजय गिरी प्रतापपुर को डिजिटल भारत, भू अभिलेख, आधुनिकीकरण एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जिम्मेवारी सौंपी गई है. सभी नामित सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी एक नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी और जन मुद्दों का आवाज बनेंगे। इधर सभी चयनित सांसद प्रतिनिधियों ने सांसद सुनील कुमार सिंह के प्रति आभार जताया और दिए गए जिम्मेवारी का निर्वहन निष्ठा और समर्पण के साथ करने का संकल्प जताया है. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को मजबूती प्रदान करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और संचालित योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. बधाई देने वालों में कुमार शुभम सिंह, उमाशंकर सिंह, अक्षयवट सिंह, उपेंद्र सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें: चतरा: खनिजों के अवैध उत्खनन के विरुद्ध डीएमओ ने चलाया अभियान, कई वाहन जब्त