
Chatra: लावालौंग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई. एक साथ दो दो मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर बवाल काटा. परिजनों ने डॉ कुसुमलता व एएनएम के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग की.

घटना थाना क्षेत्र के मदनडीह की है. उक्त गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी को प्रसव के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालोंग लाया गया था.
इसे भी पढ़ें :कांग्रेसी विधायकों ने रखी डिमांड, चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में सरकार दिखाये गंभीरता
प्रसव के दौरान बच्चे की मौत गई और आनन-फानन में मां को बेहतर इलाज के लिये चतरा भेज दिया गया. वहा डॉक्टर ने मां को भी मृत घोषित कर दिया. दो की मौत से मदनडीह के लोगो मे अस्पताल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है.
मौत की खबर सुन सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस सन्देर्भ मे जिला के उपायुक्त एव सिविल सर्जन से मिल कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा.
इसे भी पढ़ें :नये गवर्नर रमेश बैस पहुंचे रांची, सीएम और सीएस ने किया स्वागत, कल लेंगे शपथ