
Ranchi/ Chatra : चतरा जिले में तैनात जेई निजामुद्दीन अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने पकड़ा है. मनरेगा में तैनात जेई को पलामू एसीबी की टीम ने बिंड मोहल्ला इलाके से रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी जेई सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मिला देवी से कूप निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर कुआं निर्माण के एवज में घूस की मांग कर रहा था. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. मामले को लेकर पलामू एसीबी की टीम ने जांच की, और बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद जेई को अपने साथ हजारीबाग ले गई है.
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के बाद टाटा स्टील में एक साल के कंपनी वीर की निकली बहाली