
Chatra: जिला जन सम्पर्क कार्यालय चतरा के द्वारा गिद्धौर प्रखण्ड अन्तर्गत बारीसाखी एवं गिद्धौर पंचायत में प्रतिबिम्ब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, चतरा द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें प्रतिबिम्ब सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, चतरा द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलेगा सघन अभियान, बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचा तो होगा सात साल का जेल एवं एक लाख रूपये का जुर्माना, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचा तो होगा जुर्माना, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना को बताते हुए कलादल टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नाट्य रूप में प्रस्तुत कर आमलोगों को बताया एवं जागरूक किया.
साथ ही उपस्थित आम लोगों को बताया कि तम्बाकू मुक्त समाज बनाना है (जिन्दगी चुनें-तम्बाकू नहीं) के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
इसे भी पढ़ें:पटना में उप सचिव रैंक के अधिकारी गिरफ्तार, उनके सोशल मीडिया पोस्ट को माना गया भड़काऊ

