
Chatra: राष्ट्रीय विधिक व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जेल अदालत का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय मण्डल कारा में बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया.
इस अदालत में मामले के निष्पादन के लिए वैसे तो छह मामले आये. लेकिन अदालत के दौरान 3 मामलों का ही निष्पादन हो सका. इन तीन निष्पादित मामलों में चार बंदियों को रिहा किया गया.
इसे भी पढ़ें- पत्नी छोड़ कर क्या भागी, एक के बाद एक 18 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया
रिहा होने वालों में इटखोरी थाना कांड संख्या 157/2020 में चंबा देवी व मुनेश्वरी देवी तथा 162/2020 में उमेश यादव तथा सिमरिया थाना कांड संख्या 115/2020 में शक्तिमान नोनियां को रिहा किया गया. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने दी.
मौके पर एसीजेएम लक्ष्मीकांत, मुंसफ सह किशोर न्यास बोर्ड आलोक मरांडी, न्यायिक दंडाधिकारी अदनान आकिब के साथ साथ जेल अधीक्षक व जेलर सहित अन्य न्यायिक व कारा कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: शाम 5 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स प्रभावित