
Chatra: सदर प्रखंड के लिपदा गांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में 1000 से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. लिपदा यज्ञ मंडप से निकाली गई कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हेरूआ जलाशय पहुंची, जहां यज्ञाचार्य बाबा विनोद कुमार मिश्र के वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवाया. कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Latehar: शादी से लौट रहे बाइक सवार दंपती को पिकअप ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यज्ञ सभी जगह होना चाहिए और सबों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. क्योंकि यज्ञ से क्षेत्र की उन्नति होती है और लोगों का मन प्रसन्न होता है. उन्होंने अधिक से अधिक लोग को यज्ञ में भाग लेने और कथा का श्रवण करने की अपील की. मौके पर उपस्थित सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि यज्ञ में भाग लेने से मन शुद्ध होता है और वातावरण पवित्र होता है. बताते चलें कि यह यज्ञ आठ मई से 16 मई तक चलेगा.